Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-सपना चौधरी के नए व पुराने डांस वीडियो (sapna old dance video) अक्सर वायरल होते ही रहते हैं। फैंस इनके नए वीडियो और पुराने वीडियोज को खूब प्यार देते हैं। जिसके चलते आए दिन इनका कोई नया डांस वीडियो सुर्खियां बटोरता नजर आ जाता है।
सपना चौधरी किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ये अक्सर अपने गजब के ठुमकों से लोगों को दीवाना करती नजर आ जाती हैं। फैंस इनकी हर डांस वीडियो को बिना पलके झपकाए देखते हैं। इनका हर डांस वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है।
ये अपने डांस (Sapna Choudhary haryanvi dancer) और दिलकश अदाओं से किसी को भी दीवाना बना देती हैं। वहीं जब ये स्टेज पर उतरती है तो हर किसी की धड़कनें सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं। हर कोई इनके डांस शो को इंजॉय करता है।
सपना चौधरी के नए व पुराने डांस वीडियो (sapna old dance video) अक्सर वायरल होते ही रहते हैं। फैंस इनके नए वीडियो और पुराने वीडियोज को खूब प्यार देते हैं। जिसके चलते आए दिन इनका कोई नया डांस वीडियो सुर्खियां बटोरता नजर आ जाता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral dance) का एक पुराना वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'मीठी-मीठी बीन बजा तू आज सपेरा रे' गाने (meethi meethi been bja tu aaj spera re) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी का लुक भी गजब का है। सपना सलवार सूट में परी की तरह खूबसूरत लग रही हैं।
सपना चौधरी की अदाएं और लुक काफी दिलकश होते हैं। ये अक्सर लोगों के दिलों में अपनी खूबसूरती और डांस के चलते जगह बना लेती हैं। इस समय वायरल हो रहे इनके डांस वीडियो (sapna ka dance) में सपना बीन के लहरे पर हेवी फिगर मटकाती नजर आ रही हैं।
वहीं कलाकार झंडू बीन बजा रहे हैं। इनकी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ जाती हैं। वहीं इनके वायरल (sapna choudhary new dance) हो रहे डांस वीडियो को यूटयूब पर 3.8 मिलियन बार देखा जा चुका है। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
Published By: Sunil Kumar
You may also like
कचरा बटोरने वाले बच्चों को समर्पित है पापोन का 'जार जोह नै' गाना, सिंगर बोले- 'हौसलों को सलाम'
शाहरुख खान धमकी मामला: कोर्ट ने फैजान खान को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल
भारतीय रेलवे का नया नियम: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं सफर, बस ये काम होगा जरुरी
कोहरे का कहर,3 दिनों से जारी, जनजीवन प्रभावित, ट्रेनें लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें खबर